गोविंदा को लगी गोली, अपने ही बंदूक से, जाने कैसे ।
हिन्दी फिल्मस्टार के दिगज स्टार गोविंदा के साथ आज सुबह यानि मंगलवार के सुबह अपनी ही बंदूक साफ करते वक्त गोली चली है । गोली उनके पेर पर लगी है ,
ये घटना मंगलवार सुबह 4:45 बजे की है । गोविंद के पास उनकी लाइसेंसि बंदूक है । जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गोविंदा को कोलकता जाने वाले थे , घर पर अपना सामान पैक कर रहे थे । गोविंदा के मैनेजर ने बताया की उन्होंने खुद ही गोली लगने की जानकारी उन्हे दि । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गई ।
गोविंद को गोली लगने के बाद तुरंत उन्हे नजदीकी क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया । अभी गोविंदा के पेर से गोली निकाल दि गई है , और उन्हे अभी ICU मे रखा गया है ।
हादसे के दौरान उनकी पत्नी कोलकता मे थी , ट्रीटमेंट के दौरान उनकी बेटी टिना उनके साथ थी । गोविंदा ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट अस्पताल से ही ऑडियो मैसेज शेयर किया है । ऑडियो मे कहा ” मे अब खतरे से बाहर हु , गलती से गोली चल गई थी ,बाबा का आशीर्वाद है , मे अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हु ” .