शेयर बाजार मे आज बड़ी गिरावट देखने मिली, सारे इंडेक्स 1.50% से ज्यादा गिरे, जानिए कारण

0

ऑक्टोबर महीने का आखिरी दिन और सप्ताह का पहला दिन मे बाजार लाल रंग मे खुला और लाल रंग मे बंद हुवा, सारे इंडेक्स 1.50% से ज्यादा फिसले है ।

बैंकिंग सेक्टर , आईटी सेक्टर , ऑटो सेक्टर और भी सेक्टर मे गिरावट देखने मिली है । NIFTY – -368.10[1.41%], Banknifty मे – -856.20[1.59%], और वही Sensex-1272[1.49%], नीचे पिसले है । 

ज्यादा गिरने वाले शेयर –

  1. Hero Motorcorp
  2. Adani Green Energy
  3. TVS Motor company
  4. Trent
  5. Reliance Industries

बैंकिंग सेक्टर मे सारे बैंक आज लाल मे बंद हुहे है । आज बाजार गिरने का प्रमुख कारण जपान , चीन और लेबनान इज़राइल का हमला इसके कारण बाजार मे आज दबाव दिखा । 

CHINE – 

FIIs ने भारतीय बाजार से पैसा निकाल कर चीन के बाजार मे निवेश किया है , चीन के केन्द्रीय बैंक मौजूदा गृह ऋणो के लिए बंधक दरों को कम की योजना घोषित की जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा । जिसके चले आज भारतीय बाजार मे बड़ी गिरावट देखने मिली । 

लेबनान और इज़राइल की हमले –

लेबनान मे इज़राइल की हवाई हमलो ने सारे बाजार मे टेंशन का माहोल बढ़ाया है, जिसके चलते निवेशक सतर्क हो गए है , कच्चे तेल मे बढ़ती कीमत जिसमे ब्रेएंट क्रूड वायदा 0.71% और UAS वेस्ट टेक्सास इंटरमीडीयट 0.63% बढ़ा है । 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
WhatsApp