Swiggy जल्द ही ला रहा है आईपीओ , जाने डिटेल्स

0

” Swiggy ” एक भारतीय ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है । swiggy ५८० से अधिक शहरों मे काम करता है , फूड डिलीवरी के अलावा इंस्टा-मार्ट नाम से ऑन डिमांड ग्रॉसरी डेलीवरी सेवा भी प्रदान करता है । २०१४ मे कंपनी की सुरुवात होई थी ,और इसका मुख्यालय बँगलोर मे है । 

swiggy ने वर्ष २०२२-२३ के लिए ९९२ मिलियन डॉलर के opration revenueपर ५०१ मिलियन डॉलर का शुद्ध घाटा किया है . swiggy भी प्री आईपीओ दौर मे एंकर निवेशकों से ७५० करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है . कंपनी ने ३७५० करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए है । 

रिपोर्ट के अनुसार २३ अप्रेल को कंपनी ने असाधरण आम बैठक [ EGM ] मे एक प्रस्ताव रखा था, जिसमे आईपीओ के लिए शेरधारकों की सहमति प्रदान की गई . कंपनी [ NSE और BSE ] मे लिस्ट होगा । 

कंपनी के आईपीओ के डिटेल्स अभी आने वाला –

https://ride.swiggy.com/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
WhatsApp