BMW का CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया मे लॉन्च हो रहा है, जानिए कब
BME CE 02 Electric Scooter
BMW का CE02 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 ऑक्टोबर 2024 को भारत मे लॉन्च हो रहा है । इस से पहले ब्रांड ने CE 04 को जुलाई मे लॉन्च किया था। BMW CE 02 को दैनिक शहर की सवारी के लिए एक पर्यावरण अनुकूल और स्टाइलिश CAMMUTINGBME CE 02 Electric Scooter
BMW का CE02 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 ऑक्टोबर 2024 को भारत मे लॉन्च हो रहा है । इस से पहले ब्रांड ने CE 04 को जुलाई मे लॉन्च किया था। BMW CE 02 को दैनिक शहर की सवारी के लिए एक पर्यावरण अनुकूल और स्टाइलिश विकल्प प्रदान के लिए डिजाइन किया है । इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटे की है । और यह स्कूटर सिंगल बैटरी सेटअप पर 45 किमी जा सकता है । जिनको अधिक शक्ति और रेंज की आवश्यकता होती है , उनके लिए कंपनी ने दोहरी बैटरी कॉन्फ़िगरेशन रेंज को 90 किमी तक दोगुना कर देता है , और स्पीड 95 किमी प्रति घंटे की होगी ।
HIGHLIGHTS :
- CE 02 भारत मे ब्रांड का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा ।
- 1 ऑक्टोबर को लॉन्च होगा ।
- दोहरे बैटरी सेटअप के साथ 95 किमी की रेंज प्रदान करता है ।
https://www.bmwmotorcycles.com/