‘ देवरा ‘फिल्म धमका करने के लिए तयार है, जानिए क्यू

0

‘ देवरा ‘

साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR की फिल्म ‘ देवरा ‘ बॉक्स ऑफिस मे धमाका करने के लिए तयार है । इस फिल्म मे जानवी कपूर और सैफ अली खान भी NTR के साथ है । फिल्म का डायरेक्टर कोरताला शिवा है . 

रिपोर्ट के अनुसार ‘ देवरा ‘ के लिए १५ लाख से अधिक टिकट अड्वान्स मे बुक हुए है . अड्वान्स कलेक्शन ही तकरीबन ३९ करोड़ रुपये तक हुवा है । RRR फिल्म के बाद जूनियर NTR की पहली सोलो फिल्म है , इसलिए फेन्स मे तगड़ी उस्ताहा दिख रहा है . और फिल्म तगड़ी ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह से तयार है , और ये फिल्म ब्लॉकबसटर हो सकता है . इससे पहले २०२४ मे ‘ कल्कि ‘ और ‘ THE GOAT ‘फिल्म ने १०० करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की थी । 

रिपोर्ट के अनुसार ‘ देवरा ‘ फिल्म हिन्दी मे २००० से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
WhatsApp