J & K विधानसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार, जानिए
जम्मू – कश्मीर में 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुवे है । इस चुनाव में 39 लाख से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य थे । जम्मू – कश्मीर का चुनाव 3 चरणों में आयोजित किए गए थे , अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को हुवा । तीसरे चरण में 56% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है , जम्मू – कश्मीर का ये चुनाव बेहद खास था क्युकी आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला विधान सभा चुनाव हो रहा था , इसके लिए जनता में काफी उस्ताह भरा माहौल था ।
जम्मू – कश्मीर में [ बीजेपी , कांग्रेस और पीडीपी ये तीन पार्टियों के बिच मुकाबला है ]
एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिलने का सभावना है ।
कांग्रेस – NC गठबंधन को 46-50 सीट मिल सकती है और वही बीजेपी को 27-31 सीट मिलने का अनुमान है ।
चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा ।
व्हाट्सप्प चैनल से जुड़े – https://whatsapp.com/channel/0029Vaqw3WcIiRotC59kSW0P
इमेज सोर्स – Business today