WOMEN T20 WC – भारत 20 रन से जीता, जेमिजा-पूजा का दमदार प्रदर्शन रहा

0

HIGHLIGHT :

  • हेली  ने 3 विकेट लिए । 
  • भारत ने वेस्टइंडीज को 20  रन से हराया । 
  • जेमिजा ने अर्धशतक जड़ा । 

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच मे वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया , जेमिजा ने अर्धशतक जड़ । और टीम ने अच्छे बॉलिंग प्रदशन के दम पर मैच अपने नाम पर किया और पूजा वस्तकर 4 विकेट अपने नाम किया । भरतिए टीम ने पहले बलेबाजी  करते हुवे 20 ओवर मे 141 रन बनाए और 8 विकेट गवाये थे । 

जेमिजा ने जड़ अर्धशतक :

जेमिजा ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए है, और यास्थिका भाटिया ने 25 गेंदों पर 24 रन बनाए  है । 

वेस्टइंडीज की पारी :

भारत के 141 रन के जवाब मे वेस्टइंडीज की पारी सुरुवात से ही खराब रही , किआन जोसेफ [1]8 रन आउट हो गई , कप्तान हेली 0 पर आउट हो गई । शीनेल ने नाबाद 59 रन बनाए और टीम को जीत के करीब ले गई । वेस्टइंडीज फाइनल स्कोर 121 रन ही बना पाई , 20 रन से उन्हे हार का सामना करना पढा . 

https://www.bcci.tv/?platform=international&type=women

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
WhatsApp